दुष्कर्म पीड़ित ने दिया बच्चे को जन्म, पुलिस ने करवाया डीएनए टेस्ट
अबोहर, 24 जून (निस)
श्रीगंगानगर रोड चौकी कल्लरखेड़ा के अंतर्गत आते गांव की दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग ने गत दिनों एक लड़के को जन्म दिया। उसका सोमवार को पुलिस टीम ने अस्पताल में डीएनए टेस्ट करवाकर उसे जांच के लिए खरड़ की लैब में भेजा गया। चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त नाबालिग अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी, जिस पर पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को रिपार्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने नाबालिग को भगाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 27 मई को लड़की को बरामद कर उसे उसके माता-पिता के हवाले किया था। लड़के को अदालत ने जेल भेज दिया था। उन्होंनें बताया कि जिस समय लड़की बरामद हुई तो उस समय वह आठ माह की गर्भवती थी और उसकी आयु करीब साढ़े 17 साल थी। लड़की ने 12 जून को एक लड़के को जन्म दिया है, जिसका आज सरकारी अस्पताल में लाकर डीएनए टेस्ट करवाया गया। अस्पताल की डा. पूजा व उनकी टीम ने डीएनए टेस्ट कर उसे जांच के लिए खरड की लैब में भेज दिया है।