शहीद भगत सिंह की जयंती पर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा राजपुरा
फिक्रमंद वेलफेयर सोसाइटी और एस.ओ.एस. चिल्ड्रन विलेज, राजपुरा द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। बच्चों ने भाषण, चित्रकला और देशभक्ति गीतों के माध्यम से भगत सिंह के जीवन और बलिदान को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।
सोसाइटी के प्रधान नितिन खुराना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है और हमें मिलकर राजपुरा को नशामुक्त व स्वच्छ बनाना चाहिए। एस.ओ.एस. चिल्ड्रन विलेज की असिस्टेंट डायरेक्टर सुषमा विशाल काकरो ने बच्चों से भगत सिंह जैसे आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा लेने को कहा।
कार्यक्रम में ऋषभ द्वारा प्रस्तुत गीत "तेरी मिट्टी में मिल जावां" ने सभी को भावविभोर कर दिया। पुष्पांजलि और राष्ट्रगान के समय ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों से माहौल गूंज उठा। इस अवसर पर संस्था के सदस्य, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।