राजपुरा-मोहाली रेल लिंक खोलेगा विकास के नये रास्ते : नीना मित्तल
राजपुरा, 20 मई (निस)
राजपुरा-मोहाली रेलवे लिंक के लिए एक बार फिर तब उम्मीद जाग गई जब भारत सरकार के रेलवे विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिये मालवा क्षेत्र को पंजाब की राजधानी से जोड़ने के लिये 202.99 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया। इस संबंध में खुशी जाहिर करते हुये विधायक राजपुरा नीना मित्तल ने भारत सरकार व रेल मंत्री का धन्यवाद करते हुये कहा कि यह प्रोजेक्ट अकेले राजपुरा नहीं, पूरे मालवा इलाके के लिये लाभकारी साबित होगा और विकास के नये रास्ते खोलेगा।
यह प्रोजेक्ट राजपुरा सहित पूरे मालवा इलाके को मोहाली के अलावा पंजाब की राजधानी से जोड़ेगा, जिसके चलते यात्रा अारामदायक होगी व व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी। इससे रोज मोहाली व चंडीगढ़ आने-जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। सड़कों पर ट्रैफिक में कमी आयेगी। विधायक नीना मित्तल ने उम्मीद जतायी कि रेलवे की ओर से जारी बजट के साथ जल्द ही निमार्ण कार्य शुरू हो जायेगा।