अबोहर बस अड्डे से राजस्थान की बस चोरी
स्थानीय बस स्टैंड से चोर एक निजी कंपनी की बस चुरा ले गए। सुबह बस का चालक व परिचालक जब बस लेने पहुंचे तो बस चोरी का पता चला। उन्होंने इसकी सूचना बस मालिक को दी। जानकारी के अनुसार, बस चालक सुभाष ने बताया कि वह राजस्थान नंबर की अग्रवाल कंपनी की बस चलाता है। शुक्रवार शाम को वह और उसका साथी कंडक्टर सोनू शाम करीब साढ़े 5 बजे बस स्टैंड पर बस को लॉक करके घर को चले गए। वह यहां पर निगम की ओर से बने अड्डे पर पर्ची भी कटवाते हैं, लेकिन कोई सुरक्षा का प्रबंध नहीं है। सुबह जब वे बस अड्डे पर आए तो देखा कि उनकी बस वहां नहीं थी। आसपास तलाश करने पर उनकी बस का कोई पता नहीं चला। इस बारे में निगम के अधिकारियों का कहना है कि रात के समय बस अड्डे पर बसें खड़ी करने वाले बस चालक निगम द्वारा निर्धारित शुल्क की पर्ची नहीं कटवाते वे तो केवल दिन के समय यहां से सवारियां उठाने की पर्ची कटवाते हैं। उन्होंने कहा कि बस अड्डे पर रात्रिकालीन चौकीदार न होने के कारण वह रात्रि ठहराव की पर्ची नहीं काटते और न ही किसी बस की जिम्मेवारी लेते हैं।
