रजासांसी हत्या मामला : खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से जुड़े दो लोग गिरफ्तार
अमृतसर के रजासांसी क्षेत्र में इटली के निवासी मलकीत सिंह की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी बिक्रमजीत सिंह...
Advertisement
अमृतसर के रजासांसी क्षेत्र में इटली के निवासी मलकीत सिंह की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी बिक्रमजीत सिंह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें विस्फोटक एक्ट, हत्या की कोशिश और असला एक्ट के तहत केस शामिल हैं। बिक्रमजीत सिंह का नाम 2018 में रजासांसी के एक धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में सामने आया था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे।शुरुआती जांच में पता चला है कि बिक्रमजीत ने विदेशी हैंडलर्स के आदेश पर पाकिस्तान से हथियारों की एक खेप प्राप्त की थी। ये हथियार पंजाब में हमले करने के लिए इस्तेमाल किए जाने थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार पिस्तौल और एक रिवाल्वर बरामद की है।
Advertisement
Advertisement
