मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजा वड़िंग की मुश्किलें बढ़ीं, एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की मुश्किलें पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर बढ़ गई हैं। इस मामले में उनके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के...
Advertisement

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की मुश्किलें पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर बढ़ गई हैं। इस मामले में उनके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एफआईआर दिवंगत बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू की शिकायत पर तरनतारन पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

राष्ट्रीय आयोग का हस्तक्षेप

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने इस मामले में सात दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को तलब किया है।

पंजाब राज्य आयोग ने किया जवाब तलब

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया था, जिसमें वड़िंग दिवंगत दलित नेता बूटा सिंह के बारे में कथित तौर पर रंग-भेद और जाति-भेद वाली टिप्पणियां कर रहे थे। आयोग ने अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को 6 नवंबर को जवाब तलब करते हुए नोटिस जारी किया था।

वड़िंग ने मांगी माफी

विवाद बढ़ता देख राजा वड़िंग ने एक वीडियो जारी कर बिना शर्त माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि बूटा सिंह उनके लिए पिता समान थे और वह उनका या किसी का अपमान नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह खेद व्यक्त करते हैं।

Advertisement
Show comments