Rain In Sangrur : पानी-पानी हुआ पंडाल, शहीद ऊधम सिंह के शहीदी समारोह से पहले सभी सड़कें जलमग्न; पंप लगाकर निकालने का प्रयास जारी
Rain In Sangrur : सुनाम इलाके में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नई अनाज मंडी में 31 जुलाई को आयोजित किए जा रहे शहीद ऊधम सिंह के राज्य स्तरीय शहीदी समारोह के मुख्य पंडाल में पानी भर गया।
नगर कौंसिल की ओर से पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। स्टेडियम रोड पर बने रेलवे अंडरब्रिज में भी बारिश का पानी भर गया। बारिश के कारण शहीदी समारोह के मुख्य पंडाल के आसपास की सभी सड़कें और मंडी परिसर पानी में डूब गए हैं। हालांकि, प्रशासन ने स्थिति को सुधारना शुरू कर दिया है। पंपों और मोटरों से पानी निकाला जा रहा है।
सुनाम नगर कौंसिल के अध्यक्ष निशान सिंह टोनी ने कहा कि कौंसिल के कर्मचारी पूरी लगन से व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। राज्य स्तरीय शहीदी समारोह से पहले खड़े बारिश के पानी की निकासी कर दी जाएगी।
बता दें कि, शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, आप के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा समेत अन्य नेता शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।