मालवा में बारिश से धान को राहत, मूंग-मक्की संकट में
संगरूर, 14 जुलाई (निस)
मालवा क्षेत्र के संगरूर, मानसा और मालेरकोटला जिलों में सोमवार को हुई तेज़ बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन किसानों के लिए दोहरी स्थिति पैदा कर दी। कृषि अनुसंधान केंद्र खेड़ी के अनुसार, बारिश धान की फसल के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है, लेकिन मूंग और मक्की की फसल जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हुई है।
किसान अमन सिंह पुनिया ने बताया कि गर्मी से मुरझाई धान की फसल अब फिर से हरी हो गई है, लेकिन मूंग और मक्की खेतों में पानी भरने से सड़ने लगी हैं। गांव कोटली खुर्द के खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं, जहां तीन सप्ताह पहले बोई गई धान पूरी तरह डूब चुकी है। किसानों की मोटरें और ट्यूबवेल भी जलमग्न हो चुके हैं।
किसानों का कहना है कि पट्टे पर खेती करने वालों को भारी नुकसान हुआ है और वे अनुबंध राशि चुकाने में असमर्थ हो सकते हैं। सतवंत सिंह ने प्रशासन से मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेने और उचित मुआवजा देने की मांग की है। जलभराव के चलते अगली फसल की बुवाई में भी देरी तय है।