Rain Havoc in Punjab पंजाब में बारिश का कहर, पानी में बहे दो मासूम
Rain Havoc in Punjab पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों में कहर ढा दिया है। जहां बेसहारा बेजुबान पशु मुसीबत में फंसे हैं, वहीं दो मासूमों की जिंदगी पानी के तेज बहाव ने छीन ली। पहली घटना...
Advertisement
Rain Havoc in Punjab पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों में कहर ढा दिया है। जहां बेसहारा बेजुबान पशु मुसीबत में फंसे हैं, वहीं दो मासूमों की जिंदगी पानी के तेज बहाव ने छीन ली। पहली घटना पठानकोट जिले में हुई, जहां छह वर्षीय साहिल खेलते समय अचानक फिसलकर खड्ड में जा गिरा और तेज बहाव में बह गया। उसका शव कुछ दूरी पर झाड़ियों में फंसा मिला।
दूसरी दर्दनाक घटना शाहपुर कंडी क्षेत्र के कोट गांव की है, जहां नौवीं कक्षा का छात्र युवराज पुत्र गौतम चंद पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश से गांवों और कस्बों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों के साथ-साथ मवेशी भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
×