पंजाब में रेलवे बुनियादी ढांचे का हो रहा व्यापक सुधार : रवनीत बिट्टू
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने माता वैष्णो देवी कटरा और अमृतसर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस ट्रेन को पंजाब के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार देते हुए कहा कि यह न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि कटरा-अमृतसर के बीच पर्यटन एवं व्यापार को भी मजबूती प्रदान करेगी।
बिट्टू ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की आधुनिक सुविधाएं घाटी की यात्रा करने वाले यात्रियों सहित पठानकोट, जालंधर और ब्यास से सवार होने वाले यात्रियों के लिए भी लाभकारी होंगी। पंजाब में चल रही रेलवे परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में रेलवे बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर सुधार हो रहा है। जल्द ही नई रेल लाइनों का विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) निर्माण तथा रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य शुरू होगा।
परियोजनाओं में ला रहे तेजी
केंद्रीय राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं की प्रगति चल रही है, उन्हें तेज गति से पूरा किया जाएगा। बिट्टू ने प्रधानमंत्री के पंजाब के प्रति विजन और स्नेह को सराहते हुए कहा कि यह रेलवे पहलों में स्पष्ट झलकता है और प्रदेशवासियों के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।