लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ठिकानों पर छापेमारी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने आज सुबह बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई का मुख्य फोकस इन अपराधियों की फाइनेंशियल ट्रेल को ट्रेस करना था, जिसमें रंगदारी से वसूली गई रकम के हवाला चैनलों के माध्यम से विदेशों में ट्रांसफर और वापसी की जांच शामिल है। यह छापेमारी बिश्नोई के गांव दुतारांवाली अबोहर के अलावा श्रीगंगानगर व बीकानेर में एक साथ की गई, जो लगभग पांच घंटे तक चली। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसका खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई न केवल स्थानीय अपराध नियंत्रण में मददगार साबित होगी, बल्कि विदेशों में छिपे इन अपराधियों को प्रत्यर्पित करवाने की प्रक्रिया को भी मजबूत करेगी। इस गैंग की गतिविधियां लंबे समय से राजस्थान, पंजाब और अन्य राज्यों में फैली हुई हैं। हाल के वर्षों में यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रिय हो गया है, जिसमें कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में हत्याओं और धमकियों के आरोप लगे हैं। कुल मिलाकर 250 से अधिक पुलिसकर्मी इस ऑपरेशन में लगे थे।
लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई के दुतारांवाली गांव में उनके पैतृक घर पर छापा पड़ा। यहां पुलिस को करीब 100 बीघा कृषि भूमि, ट्रैक्टर, ट्रॉली, स्कॉर्पियो गाड़ी और अन्य कृषि उपकरण मिले। अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है और वह अमेरिका के एक डिटेंशन सेंटर में बंद बताया जाता है। लॉरेंस बिश्नोई खुद गुजरात की जेल में बंद है, लेकिन जेल से ही गैंग को ऑपरेट कर रहा है। एक अन्य सहयोगी आरजू बिश्नोई के घर पर ताला लगा होने के कारण तलाशी नहीं हो सकी। इस छापेमारी का नेतृत्व श्रीगंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीरप्रसाद शर्मा और डीएसपी (शहर) विष्णु खत्री
ने किया।