फिरोजपुर के गांव में रेड, जहरीला केमिकल बरामद
फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव झुक निहंगवाला से एक्साइज विभाग व पुलिस ने भारी मात्रा में एक जहरीला केमिकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एक्साइज विभाग के अधिकारी रजनीश बत्रा व डीएसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि रेड के...
फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव झुक निहंगवाला से एक्साइज विभाग व पुलिस ने भारी मात्रा में एक जहरीला केमिकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एक्साइज विभाग के अधिकारी रजनीश बत्रा व डीएसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि रेड के दौरान 200 लीटर एल्कोहल बरामद किया गया है1 इससे लगभग डेढ़ सौ लीटर शराब तैयार की जाती। यह एक ऐसा जहरीला केमिकल है अगर इसकी थोड़ी-सी भी मात्र इधर से उधर हो जाए तो इसका सेवन करने वाले की मौत भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि त्योहारों के इस मौसम में समाज विरोधी तत्व अधिक सक्रिय हो जाते हैं व पैसों की लालच में मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सुखविंदर सिंह, सुखप्रीत सिंह उर्फ सूखा, अमरीक सिंह, आत्मा सिंह उर्फ आडू निवासी निहंगवाला थाना सदर फिरोजपुर के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।