मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल और प्रियांक ने स्वर्ण, दीपिका ने रजत पदक जीता

बठिंडा (निस) नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुई 18वीं ऑल इंडिया इंडिपेंडेंट कप कराटे चैंपियनशिप में गुरु काशी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जीकेयू के राहुल ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में कलकत्ता के अविनाश ठाकरे को हराकर...
पदक विजेता राहुल, प्रियांक और दीपिका को सम्मािनत करते आयोजक।-निस
Advertisement

बठिंडा (निस)

नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुई 18वीं ऑल इंडिया इंडिपेंडेंट कप कराटे चैंपियनशिप में गुरु काशी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जीकेयू के राहुल ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में कलकत्ता के अविनाश ठाकरे को हराकर स्वर्ण पदक जीता, प्रियांक भदोरिया ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में असम राइफल्स के राजकुमार को हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि लड़कियों के 50 किलोग्राम भार वर्ग में दीपिका को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी प्रतिष्ठा से करीबी मुकाबले में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अपने संदेश में कुलपति एसके बावा ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि यह आपकी यात्रा की शुरुआत है, इसलिए अपने लक्ष्यों को ऊंचा बनाएं और निरंतर अभ्यास, कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम से उन्हें हासिल करें। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासक डाॅ. खेल निदेशक बलविंदर कुमार शर्मा ने कोच सिमरनजीत सिंह बराड़, सभी खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Show comments