Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे मील की परखी क्वालिटी

मंगलवार को पंजाब स्टेट फूड कमीशन के मेंबर जसवीर सिंह सेखों ने विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्य आयोग की डिटेल्स और उसका फोन नंबर सरकारी स्कूलों, अांगनबाड़ी केंद्रों और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मंगलवार को पंजाब स्टेट फूड कमीशन के मेंबर जसवीर सिंह सेखों ने विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्य आयोग की डिटेल्स और उसका फोन नंबर सरकारी स्कूलों, अांगनबाड़ी केंद्रों और अस्पतालों के बाहर प्रदर्शित लिखा जाए ताकि अगर किसी को खाद्य आयोग से संबंधी कोई शिकायत हो तो वह दर्ज की जा सके। इसके अलावा पंजाब राज्य खाद्य आयोग ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 98767-64545 भी जारी किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में मिड-डे मील के तहत दिए जाने वाले राशन को अच्छी तरह सुखाकर रखा जाए ताकि उसमें फफूंद या कीड़े न लगें। इस दौरान उन्होंने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संधू पट्टी में मिड-डे मील चखा और इसकी क्वालिटी पर संतोष जताया। बरसात के मौसम में राशन में फफूंद लगने की संभावना पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को राशन आदि के भंडारण की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने संधू पत्ती के पास पटवारखाने में बने राशन डिपो का दौरा किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन लोगों को राशन वितरित किया जाता है, उनसे वितरण के बाद मशीन पर अंगूठा लगवाया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतवंत सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक हरशरण बराड़, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीतिंदर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी इंदु सिमक आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
×