मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजपुरा अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू

मार्केट कमेटी राजपुरा के चेयरमैन दीपक सूद ने रविवार को अनाज मंडी में इस सीजन की धान की पहली खरीद करवाई। गांव जोनस के किसान बलकार सिंह अपनी धान की फसल गोबिंद राम विक्रम कुमार की दुकान पर लेकर पहुंचे।...
राजपुरा में रविवार को धान की खरीद की शुरुआत करते चेयरमैन दीपक सूद व अन्य। -निस
Advertisement

मार्केट कमेटी राजपुरा के चेयरमैन दीपक सूद ने रविवार को अनाज मंडी में इस सीजन की धान की पहली खरीद करवाई। गांव जोनस के किसान बलकार सिंह अपनी धान की फसल गोबिंद राम विक्रम कुमार की दुकान पर लेकर पहुंचे। मौके पर चेयरमैन ने किसान का स्वागत किया और मुंह मीठा करवाकर खरीद की शुरुआत करवाई। धान की बोली 3200 रुपये प्रति क्विंटल लगी।

दीपक सूद ने कहा कि आज मंडी के लिए खुशी का दिन है क्योंकि सीजन की पहली फसल मंडी में आई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशानुसार किसानों और आढ़तियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। धान की खरीद निर्विघ्न होगी, किसानों को पूरा भाव मिलेगा और भुगतान में भी किसी तरह की देरी नहीं होगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि फसल को मंडी में सुखाकर ही लाएं ताकि किसी को मुश्किल का सामना न करना पड़े।

Advertisement

इस अवसर पर अनाज मंडी प्रधान दविंदर सिंह बैदवान, गुलशन कुमार, विजय कक्कड़, ओम प्रकाश, दविंदर कुमार, अश्वनी कुमार, मनीष सूद सहित कई आढ़ती और किसान

मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments