लंदन में भी पहुंची पंजाब की फुलकारी
एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एचएमईएल) अपनी सामाजिक विकास और आजीविका संवर्धन पहलों के तहत पंजाब की पारंपरिक फुलकारी कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है। ग्रामीण महिला कारीगरों को सशक्त बनाने और उनकी कला को देश-विदेश में पहचान दिलाने...
Advertisement
Advertisement
एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एचएमईएल) अपनी सामाजिक विकास और आजीविका संवर्धन पहलों के तहत पंजाब की पारंपरिक फुलकारी कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है। ग्रामीण महिला कारीगरों को सशक्त बनाने और उनकी कला को देश-विदेश में पहचान दिलाने के उद्देश्य से एचएमईएल ने हाल ही में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की है। जर्मनी, दुबई के बाद अब लंदन में भी पंजाब की फुलकारी को बठिंडा से एचएमईएल के मध्यम से पहुंची महिला कारिगरों ने पहचान दिलाई है। इस अवसर पर 200 से अधिक हस्तनिर्मित उत्पाद, जिनमें 45 नई डिजाइन शामिल थीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुरूप प्रस्तुत किए गए। इनमें परिधान, एसेसरीज, फैब्रिक स्वॉच और पारंपरिक कढ़ाई वाले बॉर्डर शामिल थे।
Advertisement