बठिंडा में खुला पंजाब का पहला सरकारी पेट्रोल पंप
पंजाब सरकार ने बठिंडा में राज्य का पहला सरकारी पेट्रोल पंप शुरू करके एक बड़ा कदम उठाया है। यह पेट्रोल पंप बीबीवाला रोड पर बठिंडा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन विधायक जगरूप सिंह गिल ने किया है। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन जतिंदर भल्ला और एचपीसीएल के रेंज इंजीनियर प्रकाश भी मौजूद थे। इस अवसर पर अखंड पाठ किया गया। विधायक ने कहा कि पहले यह जमीन बेकार पड़ी रहती थी, लेकिन अब इस परियोजना से न केवल सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि बठिंडा के विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पेट्रोल पंप से हर दिन 7 से 8 लाख रुपये की आय होने की संभावना है। इस कदम से जहां लोगों को नई सुविधाएं मिलेंगी, वहीं सरकारी जमीनों का संरक्षण भी सुनिश्चित होगा। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जतिंदर सिंह भल्ला ने कहा कि यह पंजाब का पहला पेट्रोल पंप है, जिसे पंजाब सरकार ने ट्रस्ट के सहयोग से लगाया है।