मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बठिंडा में खुला पंजाब का पहला सरकारी पेट्रोल पंप

विधायक जगरूप सिंह गिल ने किया उद्घाटन
बठिंडा में बुधवार को विधायक जगरूप सिंह गिल, जतिंदर भल्ला  और एचपीसीएल के रेंज इंजीनियर प्रकाश  पेट्रोल पंप का उद्घाटन करते हुए।
Advertisement

पंजाब सरकार ने बठिंडा में राज्य का पहला सरकारी पेट्रोल पंप शुरू करके एक बड़ा कदम उठाया है। यह पेट्रोल पंप बीबीवाला रोड पर बठिंडा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन विधायक जगरूप सिंह गिल ने किया है। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन जतिंदर भल्ला और एचपीसीएल के रेंज इंजीनियर प्रकाश भी मौजूद थे। इस अवसर पर अखंड पाठ किया गया। विधायक ने कहा कि पहले यह जमीन बेकार पड़ी रहती थी, लेकिन अब इस परियोजना से न केवल सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि बठिंडा के विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पेट्रोल पंप से हर दिन 7 से 8 लाख रुपये की आय होने की संभावना है। इस कदम से जहां लोगों को नई सुविधाएं मिलेंगी, वहीं सरकारी जमीनों का संरक्षण भी सुनिश्चित होगा। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जतिंदर सिंह भल्ला ने कहा कि यह पंजाब का पहला पेट्रोल पंप है, जिसे पंजाब सरकार ने ट्रस्ट के सहयोग से लगाया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments