दो साल पहले भर्ती हुआ पंजाब का अग्निवीर जम्मू में शहीद
बठिंडा, 15 मई (निस) फरीदकोट जिले के जवान आकाशदीप सिंह जम्मू में शहीद हो गए। कोठे चहल निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा दो साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। आकाशदीप सिंह सिख रेजिमेंट...
Advertisement
बठिंडा, 15 मई (निस)
फरीदकोट जिले के जवान आकाशदीप सिंह जम्मू में शहीद हो गए। कोठे चहल निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा दो साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। आकाशदीप सिंह सिख रेजिमेंट में तैनात थे और उनकी पोस्टिंग जम्मू में थी। वह गत 20 अप्रैल को अपनी छुट्टियां समाप्त करके ड्यूटी पर लौटे थे। बुधवार देर शाम ही उन्होंने अपनी मां से बात की थी, लेकिन बृहस्पतिवार सुबह उनके बलिदान की सूचना आ गई। आकाशदीप का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव में पहुंचने की उम्मीद है।
Advertisement
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आकाशदीप सिंह की शहादत पर नमन करते हुए परिवार के साथ दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आकाशदीप के पिता बलविंदर सिंह उनके पुराने साथी हैं और इस दुख की घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं।
Advertisement
×