Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब का अग्निवीर लवप्रीत सिंह जम्मू-कश्मीर में शहीद

संगरूर, 23 जनवरी (निस) मानसा जिले के गांव अकलिया के अग्निवीर लवप्रीत सिंह (24) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शहीद हो गए हैं। ड्यूटी के दौरान आतंकियों की गोली लगने से यह जवान शहीद हो गया था। अग्निवीर की शहादत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अग्निवीर‌ लवप्रीत सिंह का फाइल फोटो।
Advertisement

संगरूर, 23 जनवरी (निस)

मानसा जिले के गांव अकलिया के अग्निवीर लवप्रीत सिंह (24) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शहीद हो गए हैं। ड्यूटी के दौरान आतंकियों की गोली लगने से यह जवान शहीद हो गया था। अग्निवीर की शहादत की खबर पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। वह दो भाइयों में सबसे छोटे थे और अभी शादी भी नहीं हुई थी।

Advertisement

अकलिया गांव के 24 वर्षीय लवप्रीत दो साल पहले अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल हुए थे। परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले लवप्रीत ने माता-पिता से बातचीत कर अपनी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी थी और घर-परिवार का हाल-चाल पूछा था।

परिजनों के मुताबिक, बीते कल दोपहर 3 बजे के करीब कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। इसी दौरान लवप्रीत सिंह को गोली लग गई। सेना के जवान उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वह शहीद हो चुके थे।

इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई और परिजनों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीण उनके घर पहुंचने शुरू हो गए। सरपंच जसवीर सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि चार साल की सीमित अवधि वाली इस योजना में भर्ती किए गए जवानों को भी अन्य सैनिकों के समान सुविधाएं मिलनी चाहिए।

Advertisement
×