मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाबी यूनिवर्सिटी में युवा एवं लोक मेला संपन्न, खालसा कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में चार दिवसीय अंतर-क्षेत्री युवा एवं लोक मेला रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ अपने चरम पर पहुँचकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंतिम दिन गिद्धा की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ समारोह का आयोजन किया गया। उप-कुलपति डॉ. जगदीप सिंह और...
: पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित युवा मेले के ओवरऑल ट्रॉफी विजेता कलाकार उप-कुलपति डॉ. जगदीप सिंह के साथ।
Advertisement

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में चार दिवसीय अंतर-क्षेत्री युवा एवं लोक मेला रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ अपने चरम पर पहुँचकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंतिम दिन गिद्धा की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ समारोह का आयोजन किया गया। उप-कुलपति डॉ. जगदीप सिंह और प्रसिद्ध गायक व फिल्म अभिनेता करमजीत अनमोल ने विजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफियाँ प्रदान की।

करमजीत अनमोल ने अपने लोकप्रिय गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया और संगीत से जुड़ने की प्रेरणा दी। युवा कल्याण विभाग के निदेशक प्रो. भीमइंदर सिंह ने बताया कि इस बार ओवरऑल ट्रॉफी खालसा कॉलेज पटियाला ने जीती। दूसरा स्थान गुरु नानक कॉलेज बुढ़लाडा और तीसरा स्थान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज आनंदपुर साहिब ने हासिल किया।

Advertisement

संगीत में खालसा कॉलेज पटियाला, थिएटर में सरकारी कॉलेज रोपड़, नृत्य में खालसा कॉलेज पटियाला, लोक कला में गुरु नानक कॉलेज बुढ़लाडा, साहित्य में खालसा कॉलेज पटियाला, फाइन आर्ट्स गुरु नानक कॉलेज बुढ़लाडा और सरकारी राजिंदरा कॉलेज बठिंडा (संयुक्त),भंगड़ा में प्रथम स्थान गुरु नानक कॉलेज बुढ़लाडा, द्वितीय स्थान, अकाल डिग्री कॉलेज मस्तुआणा साहिब, गिद्धा में प्रथम स्थान रिपुदमन कॉलेज नाभा, द्वितीय स्थान पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को मिला।

‘बेस्ट डांसर’ का पुरस्कार राज करण (श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज आनंदपुर साहिब) और परणीत कौर (डीएवी कॉलेज बठिंडा) को दिया गया। यह ट्रॉफियां दिवंगत कर्मचारियों शमशेर चहल और तजिंदर चहल को समर्पित की गईं।

Advertisement
Tags :
h'f/eneकरमजीत अनमोलपंजाबी यूनिवर्सिटीपटियालालोक मेला
Show comments