मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाबी यूनिवर्सिटी की छात्रा परनीत कौर ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक

संगरुर, 25 मई (निस) पंजाबी यूनिवर्सिटी की तीरंदाज परनीत कौर की भागीदारी से भारत की कंपाउंड महिला टीम ने कोरिया में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-2 में तुर्की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। इस टीम ने यूएसए और...
Advertisement

संगरुर, 25 मई (निस)

पंजाबी यूनिवर्सिटी की तीरंदाज परनीत कौर की भागीदारी से भारत की कंपाउंड महिला टीम ने कोरिया में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-2 में तुर्की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। इस टीम ने यूएसए और इटालियन टीमों को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के उपकुलपति कमल किशोर यादव ने इस उपलब्धि पर परनीत कौर और उनके कोच सुरिंदर सिंह रंधावा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि परनीत कौर ने पंजाबी यूनिवर्सिटी के साथ पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। खेल विभाग के निदेशक डाॅ. अजिता ने भी परनीत को बधाई दी।

Advertisement

गौरतलब है कि मानसा जिले से संबंध रखने वाली परनीत कौर ने चीन के शंघाई में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-1 में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं। उनकी उपलब्धियों में कैडेट विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, यूथ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, सीनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक, एशियाई चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक, एशिया कप में स्वर्ण पदक, विश्व कप में दो पदक शामिल हैं स्वर्ण पदक और इन-डोर विश्व श्रृंखला में स्वर्ण पदक आदि शामिल हैं।

Advertisement