Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाबी यूनिवर्सिटी की छात्रा परनीत कौर ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक

संगरुर, 25 मई (निस) पंजाबी यूनिवर्सिटी की तीरंदाज परनीत कौर की भागीदारी से भारत की कंपाउंड महिला टीम ने कोरिया में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-2 में तुर्की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। इस टीम ने यूएसए और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरुर, 25 मई (निस)

पंजाबी यूनिवर्सिटी की तीरंदाज परनीत कौर की भागीदारी से भारत की कंपाउंड महिला टीम ने कोरिया में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-2 में तुर्की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। इस टीम ने यूएसए और इटालियन टीमों को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के उपकुलपति कमल किशोर यादव ने इस उपलब्धि पर परनीत कौर और उनके कोच सुरिंदर सिंह रंधावा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि परनीत कौर ने पंजाबी यूनिवर्सिटी के साथ पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। खेल विभाग के निदेशक डाॅ. अजिता ने भी परनीत को बधाई दी।

Advertisement

गौरतलब है कि मानसा जिले से संबंध रखने वाली परनीत कौर ने चीन के शंघाई में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-1 में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं। उनकी उपलब्धियों में कैडेट विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, यूथ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, सीनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक, एशियाई चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक, एशिया कप में स्वर्ण पदक, विश्व कप में दो पदक शामिल हैं स्वर्ण पदक और इन-डोर विश्व श्रृंखला में स्वर्ण पदक आदि शामिल हैं।

Advertisement
×