मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाबी यूनिवर्सिटी ‘निरफ’ रैंकिंग में देश की 200 श्रेष्ठ यूनिवर्सिटियों में शामिल

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने एक और उपलब्धि दर्ज की है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (निरफ) में यूनिवर्सिटी को देश की ओवरऑल सूची में शीर्ष 200 संस्थानों में स्थान मिला है। वहीं...
पंजाबी यूनिवर्सिटी का फाइल फोटो।
Advertisement
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने एक और उपलब्धि दर्ज की है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (निरफ) में यूनिवर्सिटी को देश की ओवरऑल सूची में शीर्ष 200 संस्थानों में स्थान मिला है। वहीं स्टेट यूनिवर्सिटियों की सूची में यह 51 से 100 की श्रेणी में शामिल हुई है।

उप कुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने बताया कि इस रैंकिंग से संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ी है और यह अब कई शैक्षणिक फंडिंग योजनाओं के लिए पात्र हो गया है। उन्होंने कहा कि फार्मेसी विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर 59वां स्थान हासिल कर यूनिवर्सिटी का मान बढ़ाया है।

Advertisement

उन्होंने इस सफलता का श्रेय अध्यापकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों को देते हुए केंद्र व पंजाब सरकार का आभार जताया। डॉ. सिंह ने कहा कि पंजाबी भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रचार-प्रसार की दिशा में किए गए प्रयास भी राष्ट्रीय रैंकिंग में सहायक रहे हैं।

डीन अकादमिक प्रो. जसविंदर सिंह बराड़ और रजिस्ट्रार डॉ. दविंदरपाल सिंह सिद्धू ने इसे गर्व का क्षण बताया। वहीं आईक्यूए सेल के निदेशक प्रो. धर्मवीर शर्मा और कोऑर्डिनेटर प्रो. उमराव सिंह ने सभी विभागों का धन्यवाद किया, जिन्होंने समय पर आंकड़े उपलब्ध कर इस उपलब्धि में योगदान दिया।

 

 

 

Advertisement
Show comments