मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रामशहर में शूट हुआ पंजाबी गायक पारस बैंस का नया गाना ‘माही वे’

बीबीएन, 31 मार्च (निस) पंजाबी गायक पारस बैंस का नया गाना ‘माही वे’ उपमंडल नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के आसपास शूट किया गया है। यह गाना बैंस ब्रदर प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज होगा और इसका संगीत हरजेश बिट्टू...
नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में पंजाबी गायक पारस बैंस नया गाना माही वे की शूटिंग के दौरान पोज देते हुए। -निस
Advertisement

बीबीएन, 31 मार्च (निस)

पंजाबी गायक पारस बैंस का नया गाना ‘माही वे’ उपमंडल नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के आसपास शूट किया गया है। यह गाना बैंस ब्रदर प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज होगा और इसका संगीत हरजेश बिट्टू कुराली ने दिया है, जबकि गीतकार धर्मपाल शर्मा हैं। वीडियो निर्देशन की जिम्मेदारी कपिल ब्रदर्स ने संभाली है।

Advertisement

मीडिया से बातचीत में पारस बैंस ने बताया कि इस गाने की शूटिंग रामशहर मार्ग स्थित एक रिसॉर्ट में की गई, जहां वे अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गाने में मुख्य भूमिका वे खुद और उनकी धर्मपत्नी मधु निभा रही हैं। यह गाना आगामी 10 दिनों में रिलीज किया जाएगा।

समाजसेवी जगत सिंह बैंस और विक्रम सिंह नायर ने बताया कि पारस बैंस इस गाने के लिए लंबे समय से मेहनत कर रहे थे। उन्होंने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सहित पूरे देश के लोगों से इस गाने को सुनने और शेयर करने की अपील की ताकि पारस की सोच को आगे बढ़ाया

जा सके।

Advertisement
Show comments