Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब उद्योग स्थापित करने के लिए बनेगा सबसे उपयुक्त स्थान : अरोड़ा

उद्योग, वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन और बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने आज घोषणा की कि राज्य जल्द ही देश में उद्योग स्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान बन जाएगा। सोमवार शाम मोहाली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में सोमवार को उद्योग, वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन और बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
Advertisement

उद्योग, वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन और बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने आज घोषणा की कि राज्य जल्द ही देश में उद्योग स्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान बन जाएगा। सोमवार शाम मोहाली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक नई निजी औद्योगिक पार्क नीति को अंतिम रूप दे रही है, जो भारत में औद्योगिक विकास और व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए सबसे प्रतिस्पर्धी ढांचों में से एक होगी। अरोड़ा ने कहा - औद्योगिक पार्क नीति विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा और सुविधाएं प्रदान करेगी । फास्टट्रैक पंजाब पोर्टल की सफलता पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने बताया कि 45 दिनों की निर्धारित समय सीमा के भीतर 684 आवेदनों पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि कुल 1,431 में से शेष 747 आवेदन समीक्षाधीन हैं और जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा, यह पोर्टल हमारी सरकार की दक्षता और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, यह सुनिश्चित करता है कि उद्योगों को न्यूनतम देरी का सामना करना पड़े।

अरोड़ा ने कहा कि पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम ने फोकल पॉइंट्स में बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। 70 करोड़ रुपये के टेंडर पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जबकि शेष 30 करोड़ रुपये की प्रक्रियाधीन है। एकमुश्त निपटान योजना को एक बड़ी राहत बताते हुए अरोड़ा ने कहा कि 40 साल पुराने लंबित मुद्दों का समाधान कर दिया गया है। अस्वीकृत पीएसआईई भूखंडों के लिए एक अपीलीय प्राधिकरण स्थापित किया गया है, और उद्यमियों को अधिक लचीलापन प्रदान करने के लिए औद्योगिक भूखंडों की क्लबिंग/डी-क्लबिंग और लीजहोल्ड को फ्रीहोल्ड में बदलने के प्रावधान पेश किए गए हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि पिछले पांच महीनों में 222 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन वितरित किए गए हैं, जबकि पिछले वर्ष 90 करोड़ रुपये दिए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि नया सिंगल-विंडो पोर्टल अब 45 दिनों के भीतर उद्योग अनुमोदन सुनिश्चित करता है, कुछ अनुमोदन तीसरे या चौथे दिन भी जारी किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव के.के. यादव, निदेशक सुरभि मलिक, पंजाब विकास आयोग के सदस्य वैभव माहेश्वरी, उपायुक्त कोमल मित्तल, नगर निगम आयुक्त परमिंदर पाल सिंह, गमाडा के एसीए अमरिंदर सिंह मल्ही और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उद्योग मंत्री कि इस मीटिंग में मोहाली, डेराबस्सी व अन्य क्षेत्र से इंडस्ट्रियलिस्ट आए, वही स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह और खरड़ से विधायिक अनमोल गगन मान अनुपस्थिति रहे।

Advertisement

मोहाली में इंफोसिस देगा 5,000 उच्च-वेतन वाली नौकरियां

मोहाली की भविष्य की संभावनाओं पर मंत्री ने कहा कि मान सरकार का लक्ष्य सेमी कंडक्टर क्षेत्र में ‘ब्रांड मोहाली’ को वैश्विक स्तर पर उभारना है, जैसा कि अन्य राज्यों में आईटी का दबदबा है। उन्होंने कहा कि इंफोसिस ने तीन साल के भीतर एक एआई-आधारित परियोजना शुरू करने का आश्वासन दिया है, जिससे मोहाली में 5,000 उच्च-वेतन वाली नौकरिया पैदा होंगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि व्यापार को बढ़ावा देने और नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए जल्द ही मोहाली, लुधियाना और अमृतसर में प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मोहाली केंद्र के लिए भूमि की पहचान पहले ही कर ली गई है, जबकि अन्य दो शहरों के लिए स्थान तलाशे जा रहे हैं।

Advertisement
×