Punjab Weather Update : पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश के साथ ओले गिरने से बढ़ी ठंड
चंडीगढ़, 20 फरवरी (ट्रिन्यू)
Punjab Weather Update : बुधवार रात से हो रही बारिश के बाद पंजाब में मौसम का मिजाज बदल गया है। पंजाब में बारिश के कारण एक बाद फिर ठंड का एहसास होने लगा है। पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चली और ओलावृष्टि भी हुई।
पंजाब में बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है। वहीं, इससे दिन के समय तापमान 16°C सेल्सियस तक पहुंच गया है। जालंधर सहित बठिंडा, फरीदकोट, पठानकोट में ओलावृष्टि के साथ तेज हवा भी चल रही। कल रात से हो रही बारिश के कारण राज्य जलमग्न हो गया है।
जहां बारिश से आम जनता राहत महसूस कर रही है वहीं, इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। तेज हवाओं के कारण किसानों की काफी फसल बर्बाद हो गई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 23 फरवरी तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।