मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab Weather Forecast : भारी बारिश के कारण पंजाब के इन जिलों में बाढ़, हिमाचल से लगते जिलों में बारिश

पंजाब में कल यानि गुरुवार को भी बारिश के आसारः मौसम विभाग
Advertisement

Punjab Weather Forecast : पंजाब, हिमाचल सहित देश के कई राज्यों में लगतार भारी हो रही है। वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पंजाब के कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट बताया गया है, जिसमें हिमाचल के साथ लगते सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर,पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में तेज और सामान्य से अधिक बारिश हो रही है।

वहीं हिमाचल में पिछले काफी सामाय से हो रही तेज बारिश के चलते हिमाचल के साथ साथ पंजाब के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। भारी बारिश के कारण पंजाब को प्रभावित करने वाले सभी डैम खतरे के करीब पहुंच गए हैं, जबकि पौंग डैम में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पौंग डैम का जलस्तर 1382.8 फीट दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 1380 फीट से ऊपर है,जिसके चलते डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

Advertisement

वहीं, भाखड़ा डैम में जलस्तर 1663.34 फीट हो गया है, जो खतरे के निशान 1680 फीट से थोड़ा ही कम है। वहीं अगर बात करें रणजीत सागर डैम की तो यहां पानी का स्तर 1712.7 फीट दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 1730 फीट से थोड़ा नीचे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि चंडीगढ़ में सुखना लेक के गेट भी खोले गए हैं, जिससे घग्गर में पानी के बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है। आने वाले समय में इसका असर पटियाला में देखने को मिल सकता है।

अगर बात करें हिमाचल प्रदेश की वहां लगातार भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है। वहीं भी ब्यास अपने रौद्र रूप में है। होशियारपुर, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और तरनतारन बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं सतलुज के कारण फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव तथा फाजिल्का में मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। तरनतारन में हरिके हैड्स में जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी भर चुका है।

उपायुक्त दीपशिखा शर्मा ने गांव धीरा घर और आले वाला में सतलुज नदी के किनारों का दौरा किया और उनकी मजबूती का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम फिरोजपुर गुरमीत सिंह भी मौजूद थे। उपायुक्त ने बताया कि नदी का जलस्तर थोड़ा बढ़ा है, लेकिन अभी भी पानी लगातार बह रहा है। उन्होंने बताया कि कल भी टेंडी वाला गांव में तटबंध का निरीक्षण किया गया था और ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को मिट्टी के ब्लॉक लगाकर तटबंध को मजबूत करने के निर्देश दिए गए थे। अधिकारियों ने आज सुबह ग्रामीणों के सहयोग से ब्लॉक लगाकर तटबंध को मजबूत कर दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में कल गुरुवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं। हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों में तेज व सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं बुधवार को पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsMonsoon SeasonPunjab weatherPunjab Weather ForecastPunjab Weather UpdateRain AlertRain in DelhiWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज