Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab: सिकंदर सिंह मलूका की शिअद में वापसी, सुखबीर बादल बोले- मैं बेहद खुश

संगरूर, 14 जून ( गुरतेज सिंह प्यासा/निस) अकाली दल से निष्कासित वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका ने यू-टर्न लेते हुए मातृ पार्टी में वापस शामिल होने का फैसला किया‌ और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज उन्हें...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका शिरोमणि अकाली दल पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और अन्य नेताओं के साथ। निस
Advertisement

संगरूर, 14 जून ( गुरतेज सिंह प्यासा/निस)

अकाली दल से निष्कासित वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका ने यू-टर्न लेते हुए मातृ पार्टी में वापस शामिल होने का फैसला किया‌ और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किया। इस बारे में जानकारी सुखबीर सिंह बादल ने ट्विटर पर साझा की है।

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया कि वरिष्ठ अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका का शिरोमणि अकाली दल में वापस स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है।मलूका ने प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा अनुशासन समिति के प्रमुख पद से हटाए जाने के ठीक एक साल बाद अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया। बादलों के करीबी मलूका 28 साल तक शिरोमणि अकाली दल के बठिंडा जिला अध्यक्ष रहे। उनकी पुत्रवधू पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने पिछले साल बठिंडा से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह बठिंडा जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन हैं। उस समय मलूका ने कहा था कि उन्होंने अपने बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका और पुत्रवधू को भाजपा में शामिल होने से रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे। पिछले साल अप्रैल में उन्हें अकाली दल के मौड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पद से हटा दिया गया था। पार्टी ने उनके स्थान पर एक अन्य पूर्व कैबिनेट मंत्री जनमेजा सिंह सेखों को नियुक्त किया था।

Advertisement
×