Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab रोडवेज यूनियन 15 को रैली, 20-22 को करेगी चक्का जाम

संगरूर, 4 मई (निस) पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक रविवार को संगरूर में प्रदेशाध्यक्ष रेशम सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी डिपो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सरकार पर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
संगरूर, 4 मई (निस)

पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक रविवार को संगरूर में प्रदेशाध्यक्ष रेशम सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी डिपो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की घोषणा की गई।

Advertisement

गिल ने बताया कि 9 अप्रैल को वित्त मंत्री और एडवोकेट जनरल के साथ मीटिंग में 15 दिन में नीति लागू करने का वादा किया गया था, लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार निजी कंपनियों को बढ़ावा देकर आउटसोर्सिंग के जरिए कर्मचारियों का शोषण कर रही है और किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसें चलवाकर सरकारी परिवहन को नुकसान पहुंचा रही है। महासचिव शमशेर सिंह ढिल्लों ने कहा कि किलोमीटर स्कीम में एक बस पर पांच साल में 1 करोड़ से अधिक खर्च होता है, जबकि उतने में तीन सरकारी बसें 15 साल चल सकती हैं।

Advertisement

वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरकेश कुमार ने बताया कि 11 मई को लुधियाना में कांफ्रेंस, 15 मई को गेट रैलियां और 20 से 22 मई तक पूरे राज्य में चक्का जाम हड़ताल कर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisement
×