Punjab road accident: पटियाला-राजपुरा रोड पर कार ने राहगीरों को मारी टक्कर, बच्चे समेत की मौत
Punjab road accident: पटियाला के पास पटियाला-राजपुरा रोड पर गुरुवार सुबह एक भीषण दुर्घटना में तेज गति से आ रही कार की टक्कर से एक बच्चे समेत तीन की मौत हो गई।
सुबह करीब साढ़े पांच बजे राजपुरा-पटियाला जीटी रोड पर चूना भट्टी के सामने पटियाला की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार (नंबर सीएच01सीएक्स-0244) ने सड़क किनारे चल रहे चार लोगों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे चल रहे लोग कई फीट हवा में उछल गए। हादसे में एक युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और एक छोटा बच्चा शामिल है। जबकि एक बच्चा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान प्रदीप ऋषिदेव (40 वर्ष), यशोदा (60 वर्ष) और अनन्या (13 वर्ष) के रूप में हुई है।
मृतक गणेश कलोनी राजपुरा के रहने वाले थे, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। इस हादसे में चंडीगढ़ नंबर की कार का चालक, जिसकी पहचान अखिल के रूप में हुई है, भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच, मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।