Punjab Road Accedent: फरीदकोट में सड़क दुर्घटना में 3 बाइक सवारों की मौत
बठिंडा, 1 जून/निस
Punjab Road Accedent: पंजाब के फरीदकोट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां पीआरटीसी बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह गांव पंजग्राई कलां के पास हुआ। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृत युवकों की पहचान वंश (19), लव (19) और हैप्पी (20) के रूप में हुई है, जो बाघा पुराना (मोगा) के रहने वाले हैं। सदर कोटकपूरा थाने की पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह साढ़े पांच बजे करीब मोटरसाइकिल सवार मोगा के बाघापुराना से कोटकपूरा की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह पंजग्राई कलां के पास पहुंचे तो जैतो से चंडीगढ़ आ रही पीआरटीसी बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वंश और लव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हैप्पी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस मामले में जांच अधिकारी और पंजग्राईं कलां पुलिस चौकी के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतक युवक के परिजनों के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट मेडिकल अस्पताल भेजा गया है।