मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'खेडां वतन पंजाब दीयां-2025' के लिए पंजाब तैयार

5 लाख खिलाड़ी, 9 करोड़ के पुरस्कार, मशाल रिले संग शुरू होगी जंग
फाइल फोटो
Advertisement

पंजाब एक बार फिर खेल महाकुंभ के लिए तैयार है। "खेडां वतन पंजाब दीयां-2025" का आगाज़ 20 अगस्त को मशाल रिले से होगा, जो सुबह 10 बजे वार हीरोज़ स्टेडियम, संगरूर से रवाना होकर सभी जिलों से गुजरते हुए 29 अगस्त को होशियारपुर पहुंचेगी। इसके बाद 3 सितंबर से 23 नवंबर तक ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का सिलसिला चलेगा।

संगरूर के उपायुक्त संदीप ऋषि ने जानकारी दी कि इस बार का आयोजन रिकॉर्ड स्तर पर होगा। 37 से अधिक खेलों के नौ आयु वर्गों में करीब 5 लाख खिलाड़ी पदकों की दौड़ में शामिल होंगे। विजेताओं को 9 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं की असीम ऊर्जा को नशे से दूर कर सकारात्मक दिशा में लगाना है। खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ, उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पैरा वर्ग में एथलेटिक्स, बैडमिंटन और पावरलिफ्टिंग को शामिल किया गया है।

संदीप ऋषि ने संगरूर के युवाओं को आह्वान किया कि वे पूरे उत्साह के साथ भाग लें और पंजाब की खेल परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।

 

Advertisement
Tags :
‘खेल’‘खेलोंKhedan Watan PunjabSangrurपंजाबमशाल रिलेसंगरूर