'खेडां वतन पंजाब दीयां-2025' के लिए पंजाब तैयार
पंजाब एक बार फिर खेल महाकुंभ के लिए तैयार है। "खेडां वतन पंजाब दीयां-2025" का आगाज़ 20 अगस्त को मशाल रिले से होगा, जो सुबह 10 बजे वार हीरोज़ स्टेडियम, संगरूर से रवाना होकर सभी जिलों से गुजरते हुए 29 अगस्त को होशियारपुर पहुंचेगी। इसके बाद 3 सितंबर से 23 नवंबर तक ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का सिलसिला चलेगा।
संगरूर के उपायुक्त संदीप ऋषि ने जानकारी दी कि इस बार का आयोजन रिकॉर्ड स्तर पर होगा। 37 से अधिक खेलों के नौ आयु वर्गों में करीब 5 लाख खिलाड़ी पदकों की दौड़ में शामिल होंगे। विजेताओं को 9 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं की असीम ऊर्जा को नशे से दूर कर सकारात्मक दिशा में लगाना है। खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ, उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पैरा वर्ग में एथलेटिक्स, बैडमिंटन और पावरलिफ्टिंग को शामिल किया गया है।
संदीप ऋषि ने संगरूर के युवाओं को आह्वान किया कि वे पूरे उत्साह के साथ भाग लें और पंजाब की खेल परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।