Punjab politics पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी ने कांग्रेस में वापसी की
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (एजेंसी)
Punjab politics पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी में वापसी की। उन्होंने पार्टी के पंजाब प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन की। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गोल्डी का पार्टी में स्वागत किया और ट्वीट करते हुए कहा, "हमारे छोटे भाई दलवीर गोल्डी को दिल से पार्टी में स्वागत करते हैं। आज उन्होंने @INCPunjab में औपचारिक रूप से शामिल होने की घोषणा की।
Wholeheartedly welcome younger brother @GoldyDS_Dhuri ji to the party fold. He has today formally joined @INCPunjab in the presence of @INCIndia General secretary & state incharge @bhupeshbaghel ji & CLP @Partap_Sbajwa ji. pic.twitter.com/81Pl9Z1Shy
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) April 12, 2025
गोल्डी ने पिछले साल मई में कांग्रेस से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन की थी, जब उन्हें संगरूर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिला था। हालांकि, कुछ महीने बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से भी अलविदा ले लिया। गोल्डी ने 2022 में धूरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के भगवंत मान के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। उन्होंने संगरूर से 2022 के लोकसभा उपचुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन असफल रहे थे। गोल्डी ने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर धूरी विधानसभा सीट जीती थी।