मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab: पुलिस ने इस वर्ष की सबसे बड़ी हेरोइन की खेप पकड़ी, ड्रोन से पाकिस्तान से लाई गई थी 30Kg Heroin

Punjab: पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार भी जब्त की
बरामद हेरोइन। फोटो स्रोत पंजाब पुलिस के एक्स अकाउंट से
Advertisement

चंडीगढ़, 14 फरवरी (ट्रिन्यू)

Punjab: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 30 किलो हेरोइन की खेप जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी बताई जा रही है। पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार भी जब्त की है।

Advertisement

इस पूरे नेटवर्क को पकड़ने के लिए खुफिया इनपुट पर आधारित ऑपरेशन चलाया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए यह हेरोइन तस्करी कर भारत लाई गई थी। गिरफ्तार आरोपी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था और हाल ही में उसने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए एक बड़ी खेप मंगवाई थी।

इस मामले में गुरिंडा थाना (PS Gharinda) में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इसकी जड़ों तक पहुंचने के लिए गहन जांच कर रही है।

पंजाब पुलिस ने कहा कि वह राज्य से नशा तस्करी को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

Advertisement
Tags :
Heroin recoveredHindi NewsPunjab drug recoveredpunjab newsPunjab Policeपंजाब नशा बरामदपंजाब पुलिसपंजाब समाचारहिंदी समाचारहेरोइन बरामद