Punjab Police ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 2 आतंकवादी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 21 फरवरी (भाषा)
पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने लक्षित हत्या करने वाले एक ‘मॉड्यूल' का भंडाफोड़ किया है और विदेश में रह रहे एक गैंगस्टर के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के अजनाला के रोडाला गांव के मूल निवासी मलकीत सिंह उर्फ मैक्स और फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद निवासी संदीप सिंह उर्फ दीप के रूप में हुई है।
मलकीत वर्तमान में फतेहगढ़ साहिब के सेमपाली गांव में रह रहा है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि खुफिया सूचनाओं पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पटियाला पुलिस ने लक्षित हत्या करने वाले एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और राजपुरा, पटियाला से विदेशी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों को गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के निर्देश पर मोहाली और राजपुरा में लक्षित हत्या करने का काम सौंपा गया था। उनकी गिरफ्तारी से मोहाली और राजपुरा में लक्षित हत्याओं से संबंधित दो पिछले मामले भी सुलझ गए हैं। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से पांच पिस्तौलें भी बरामद की हैं, जिनमें तीन .32 कैलिबर, एक .30 कैलिबर और एक .315 कैलिबर की देसी पिस्तौल, 15 कारतूस और मादक पदार्थ की 1,300 गोलियां शामिल हैं। इसके अलावा, उनके काले रंग के स्कूटर को भी जब्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास रहा है तथा उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, डकैती, छीनाझपटी और अन्य आरोपों के तहत कई मामले दर्ज हैं। मामले में आगे की जांच चल रही है ताकि आगे की कड़ी स्थापित की जा सके। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की संभावना है।