Punjab News : माया नगरी के सपनों ने बना दिया मुजरिम, नशे के जाल में फंसा फिरोजपुर का युवक
Punjab News : पंजाब फिरोजपुर का एक नौजवान, जिसकी आयु लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है नशे के व्यापार में फंसकर आज सलाखों के पीछे पहुंच गया है। माया नगरी की फिल्मी हस्तियों के लग्जरी लाइफस्टाइल से प्रभावित होकर वह जल्दी अमीर बनाकर फिल्मी डायरेक्टर के रूप में नई-नई हीरोइन के साथ काम करने की लालसा में इस गलत काम में पड़ गया।
जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि एसपीडी, डीएसपी देहाती व एसएचओ सदर जीरा को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति नशे की भारी खेप लेकर उसे आगे बेचने जा रहा है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी ने राजपाल सिंह उर्फ पीके पुत्र प्रीतम सिंह निवासी चक डोना रहीम के मंदोद. को काबू करके उसके पास से 5 किलो 500 ग्राम हरोइन, ₹50000 नगदी बरामद दी।
इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डीलक्स भी बरामद किया, जोकि बिना नंबर प्लेट का था। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि पकड़ा गया दोषी नशे के कारोबार करने से पहले टैक्सी चलाता था। वो मम डॉट ममडॉट से चंडीगढ़ तक का रूट तय करता था।
उन्होंने बताया कि जल्दी अमीर व डायरेक्टर बनने के चक्कर में नई-नई हीरोइन को मिलने की लालसा में आरोपी मादक पदार्थ का समाज विरोधी व्यापार करने लग गया। जल्दी अमीर व मशहूर होने की लालसा रखने वाले ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह सबक है कि कामयाबी व शोहरत का रास्ता कभी भी शॉर्टकट नहीं होता और ना ही जुर्म की दुनिया से होकर गुजरता है।
पकड़े गए दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अगली पड़ताल शुरू की गई है। जिला पुलिस प्रमुख भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि यह भी पड़ताल की जाएगी कि यह इतनी बड़ी नशे की खेप कहां से लाया है और किस-किस को सप्लाई करनी थी?