ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab News: सुखबीर बादल की अकाल तख्त साहिब जत्थेदार से जल्द फैसला लेने की अपील

संगरूर, 22 नवंबर (निस) Sukhbir Badal: सुखबीर सिंह बादल ने जत्थेदार अकाल तख्त साहिब को फिर से पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें तनखैय्या घोषित कर दिया गया है, लेकिन फैसले की घोषणा जल्द की जाए। सुखबीर ने जत्थेदार को...
Advertisement

संगरूर, 22 नवंबर (निस)

Sukhbir Badal: सुखबीर सिंह बादल ने जत्थेदार अकाल तख्त साहिब को फिर से पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें तनखैय्या घोषित कर दिया गया है, लेकिन फैसले की घोषणा जल्द की जाए।

Advertisement

सुखबीर ने जत्थेदार को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वह एक निमाने सिख की तरह श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होना चाहते हैं और इस पर जल्द फैसला लिया जाना चाहिए।

सुखबीर ने जत्थेदार अकाल तख्त साहिब को लिखे पत्र में कहा, "मैं आपसे दास को सिख समुदाय के सर्वोच्च तीर्थ श्री अकाल तख्त साहिब जी से तनखहीय सेवक घोषित करने का अनुरोध करता हूं। जिसका मेरे मन पर गहरा प्रभाव पड़ा हुआ है। दास ने अब शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। दास एक निमाने सिख की तरह विनम्रता और सम्मान के साथ श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होना चाहते हैं।" सुखबीर सिंह‌ बादल के कहा कि कृपया उनका अनुरोध स्वीकार करें।

हालांकि इस पत्र की आधिकारिक पुष्टि अकाल तख्त सचिव ने नहीं की है, लेकिन यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर सिंह साहिबों की बैठक आने वाले दिनों में कभी भी हो सकती है।

Advertisement
Tags :
Hindi Newspunjab newsShiromani Akali DalSukhbir BadalSukhbir Singh Badalपंजाब समाचारशिरोमणि अकाली दलसुखबीर बादलसुखबीर सिंह बादलहिंदी समाचार