मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab News: पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया

मोहाली में बंबीहा गैंग के दो गुर्गे भी गिरफ्तार, हथियार भी हुए बरामद
Advertisement

चंडीगढ़, 27 नवंबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Punjab News: पंजाब पुलिस ने बुधवार को बताया कि जालंधर में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों पर हत्या और जबरन वसूली समेत कई मामले दर्ज हैं। उनके पास से तीन हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

Advertisement

पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘जालंधर पुलिस आयुक्तालय (पुलिस आयुक्त जालंधर) की पुलिस ने जालंधर में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सहयोगियों का पीछा किया और मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।'' ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘पीछा करने के दौरान संदिग्धों ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ जबरन वसूली, हत्या सहित शस्त्र अधिनियम और मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।''

बंबीहा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, बड़े अपराधों की योजना नाकाम

एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोहाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बंबीहा गैंग के दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गुर्गे अमेरिका में स्थित कुलवीर सिंह उर्फ लाला बेनीपाल के इशारों पर काम कर रहे थे, जो फरार अपराधी और विदेश में स्थित लकी पटीआल का सहयोगी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

लकी पटियाल ने पहले मोहाली में एक फाइनेंसर और एक प्रतिद्वंद्वी गैंग सदस्य पर दो अलग-अलग हमले करवाए थे। गिरफ्तार आरोपियों की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि उन्हें ट्राइसिटी क्षेत्र में कई बड़े अपराधों को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा गया था।

पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों और योजनाओं का पता लगाया जा सके।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJalandhar NewsLawrence Bishnoi GangMohali Newspunjab newsPunjab Policeजालंधर समाचारपंजाब पुलिसपंजाब समाचारमोहाली समाचारलॉरेंस बिश्नोई गैंगहिंदी समाचार