Punjab News : पंजाब के सीएम भगवंत मान बोले- खेल मैदान से लाश आएगी तो कौन भेजेगा अपने बेटे को खेलने
Punjab New : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब खेल मैदान से इस तरह लाश आएगी तो कौन अपने बेटे को खेलने के लिए भेजेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह को हादसों को देखते हुए पूरे देश के खेल मैदानों को रिव्यू किया जाना चाहिए और इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कारवाई की जाए।
इसके अलावा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा दी गई सांसद निधि खर्च न किये जाने पर भी सवाल उठाएं और कहा कि अगर समय पर सांसद निधि खर्च की जाती तो आज यह हादसा नहीं होता। वीरवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गांव लाखनमाजरा पहुंचे और राष्ट्रीय खिलाड़ी मृतक हार्दिक के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना को देखते हुए प्रधानमंत्री व केंद्रीय खेल मंत्री को एक्शन लेना चाहिए और भविष्य में इस तरह का हादसा न हो इसके लिए जरुरी कदम उठाना चाहिए, उन्होंने कहा कि 2030 में होने वाले कॉम्नवेल्थ खेलों को देखते हुए अभी से देश को इसके लिए तैयार होना चाहिए। उन्होंनें कहा कि हरियाणा की क्या यही खेल नीति है और इसके रिजल्ट सबके सामने है।
खेल प्रेमी होने के नाते आया हूंः सीएम भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि खेल प्रेमी होने के नाते आया है, यहां पर कोई राजनीति करने नहीं आया हूं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा भी इतना मिले कि परिजनों को ठोकरें ना खानी पडे़। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही का जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए।
