Punjab News सीएम की सुरक्षा में तैनात थानेदार की संदिग्ध हालात में मौत, सरकारी रिवॉल्वर से चली गोली
सरबजीत सिंह भंगू
पटियाला, 3 जून
कमांडो ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स बहादुरगढ़ में तैनात एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) की सरकारी रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 41 वर्षीय मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो पिंड कुंडल के निकट अबोहर के निवासी थे।
मनप्रीत सिंह मुख्यमंत्री भगवंत मान की सुरक्षा में शामिल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में तैनात थे और उनका बेल्ट नंबर 3439 था, जो फर्स्ट कमांडो बटालियन पीएपी से संबंधित था।
सोमवार शाम को मनप्रीत सिंह अपने क्वार्टर में रहता था, जहां अचानक उनकी छाती में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे दो बेटियों का पिता था और पिछले साल उनकी दो एकड़ जमीन भी बिक चुकी थी। माना जा रहा है कि वह मानसिक तनाव में था।
पुलिस ने इस घटना को अचानक हुई अप्रत्याशित दुर्घटना बताया है। थाना सदर पटियाला के एसएचओ, इंस्पेक्टर अमृतवीर सिंह चहल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह एक आकस्मिक घटना प्रतीत होती है, लेकिन मामले की पूरी जांच अभी जारी है।
मनप्रीत सिंह अपने क्वार्टर में अकेले रहते थे। पुलिस सभी पहलुओं की विस्तार से जांच कर रही है और स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।