मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab News: बरनाला में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी व फील्ड कानूनगो गिरफ्तार

Punjab News: काम करने के बदले ठुल्लिवाल की महिला से ली थी रिश्वत
Advertisement

बरनाला, 16 अप्रैल (रविंदर शर्मा)

Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो यूनिट बरनाला की टीम द्वारा 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में बरनाला जिले के पटवारी और फील्ड कानूनगो को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस मामले में शामिल फील्ड कानूनगो की बहन की गिरफ्तारी अभी बाकी है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए विजिलेंस विभाग द्वारा छापेमारी जारी है।

Advertisement

विजिलेंस ब्यूरो अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निदेशक विजिलेंस ब्यूरो सुरिंदरपाल सिंह परमार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों और वरिष्ठ कप्तान पुलिस, विजिलेंस ब्यूरो पटियाला रेंज, पटियाला राजपाल सिंह द्वारा रिश्वतखोरी को रोकने और खत्म करने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुसार विजिलेंस ब्यूरो यूनिट बरनाला द्वारा रिश्वत लेने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में विजिलेंस ब्यूरो को किरणजीत कौर धालीवाल पत्नी लेट मनजीत सिंह धालीवाल निवासी ठुल्लिवाल से एक शिकायत प्राप्त हुई कि वजीदके कलां में तैनात पटवारी मंदर सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी पट्टी औलख गांव ठीकरीवाल और फील्ड कानूनगो संघेड़ा गुरचरण सिंह पुत्र नाहर सिंह निवासी गांव ठुल्लिवाल और महिंदर कौर विधवा अजमेर सिंह निवासी गांव नंगल ने आपस में मिलीभगत करके शिकायतकर्ता से उसका काम करने के बदले पहले 10,000/- रुपये और फिर 5000/- रुपये कुल 15000/- रुपये बतौर रिश्वत हासिल किए।

शिकायत की जांच करते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को मंदर सिंह पटवारी और गुरचरण सिंह फील्ड कानूनगो को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी महिंदर कौर विधवा अजमेर सिंह निवासी गांव नंगल की गिरफ्तारी बाकी है। अधिकारियों ने कहा कि महिंदर कौर को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ थाना विजिलेंस ब्यूरो पटियाला रेंज पटियाला द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement
Tags :
Barnala newsHindi NewsPatwari arrestedPunjab bribery arrestpunjab newsपंजाब रिश्वत गिरफ्तारपंजाब समाचारपटवारी गिरफ्तारबरनाला समाचारहिंदी समाचार