ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab News: खरड़ में खुला नया अस्पताल, पंजाब हेल्थ सेक्रेटरी ने किया उद्घाटन

चंडीगढ़, 8 नवंबर (ट्रिन्यू) Punjab News: पंजाब के हेल्थ सेक्रेटरी कुमार राहुल ने शुक्रवार को खरड़ स्थित क्लियरमेडी बाहरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और रोगी-केंद्रित देखभाल के लिए जाना जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर...
Advertisement

चंडीगढ़, 8 नवंबर (ट्रिन्यू)

Punjab News: पंजाब के हेल्थ सेक्रेटरी कुमार राहुल ने शुक्रवार को खरड़ स्थित क्लियरमेडी बाहरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और रोगी-केंद्रित देखभाल के लिए जाना जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर कुमार राहुल ने कहा कि इस अस्पताल का हर पहलू हमारे समुदाय की विविध स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।

Advertisement

यह अस्पताल ऑन्कोलॉजी, इंटरनल मेडिसन, नेफ्रोलॉजी, क्रिटिकल केयर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, पल्मोनोलॉजी, ईएनटी, बाल रोग और नियोनेटोलॉजी, गाइनकालजी, हड्डी रोग और जॉइन्ट रिप्लेसमेंट जैसी सेवाओं में नैदानिक विशेषज्ञता प्रदान करेगा। इसके साथ ही, अस्पताल में 24/7 आपातकालीन और ट्रॉमा देखभाल सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।

क्लियरमेडी हेल्थकेयर के सीईओ कमोडोर नवनीत बाली ने कहा, "हमारा मिशन नवीनतम तकनीक और कुशल चिकित्सा पेशेवरों की टीम के माध्यम से सभी को व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है। हम स्वास्थ्य सेवा के मानक को ऊंचा करने और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल को सुलभ और सस्ती बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह अस्पताल केवल एक स्वास्थ्य सुविधा नहीं है, बल्कि पूरे समुदाय के लिए स्वास्थ्य, आशा और उपचार का प्रतीक है।"

अस्पताल के क्लस्टर हेड और फैसिलिटी डायरेक्टर विवान सिंह गिल ने इस अस्पताल को खोलने के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हम मोहाली में इस अत्याधुनिक अस्पताल को खोलने के लिए रोमांचित हैं जो समुदाय को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है।"

 

Advertisement
Tags :
Clearmedi Bahara Multispeciality HospitalHindi NewsIAS Kumar RahulKharar HospitalPunjab Health Secretarypunjab newsआईएएस कुमार राहुलक्लियरमेडी बाहरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालखरड़ अस्पतालपंजाब समाचारपंजाब हेल्थ सेक्रेटरीहिंदी समाचार