ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab News: पांच सदस्यीय समिति के सदस्यों ने अकाली दल का भर्ती अभियान शुरू किया

संगरूर, 18 मार्च (निस) Punjab News: श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर से शिरोमणि अकाली दल के पुनर्गठन और भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 2 दिसंबर को गठित सात सदस्यीय समिति से दो सदस्यों एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और...
Advertisement

संगरूर, 18 मार्च (निस)

Punjab News: श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर से शिरोमणि अकाली दल के पुनर्गठन और भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 2 दिसंबर को गठित सात सदस्यीय समिति से दो सदस्यों एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और किरपाल सिंह बडूंगर के इस्तीफे के बाद, अब पांच सदस्यीय समिति के सदस्यों ने आज से भर्ती अभियान शुरू कर दिया है।

Advertisement

इसके तहत सदस्यों ने समर्थकों के साथ श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास कर भर्ती अभियान की शुरुआत की। भर्ती अभियान शुरू करने के लिए समिति के पांच सदस्य मनप्रीत सिंह अयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, संता सिंह उम्मेदपुर, इकबाल सिंह झुंदा और बीबी सतवंत कौर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। अरदास पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की।

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल के दावे के मुताबिक 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश के मुताबिक चुनाव अधिकारी गुलजार सिंह रणीके के नेतृत्व में 20 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक 25 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए गए हैं।

दूसरी ओर आज अकाली दल के सदस्यों की भर्ती शुरू करके लोगों को दुविधा में डाल दिया जाएगा, जिससे अकाली दल में एक बार फिर आपसी टकराव गहरा हो जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बाबा सर्बजोत सिंह, परमिंदर सिंह ढीडसा, भाई मनजीत सिंह, बीबी किरनजोत कौर, डॉ. रतन सिंह, अजनाला करनैल सिंह पंजोली, एडवोकेट जसविंदर सिंह, बाबा दलजीत सिंह बेदी मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Hindi Newspunjab newsShiromani Akali Dal. Punjab Politicsपंजाब समाचारशिरोमणि अकाली दल. पंजाब राजनीतिहिंदी समाचार