Punjab News : फिरोजपुर में नशे से हुई 4 मौतों के मामले में बड़ी कार्रवाई, SHO-ASI निलंबित
Punjab News : फिरोजपुर के गांव लाखो के बेहराम में कुछ दिन पहले नशे से हुई 4 युवकों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस ने थाना लाखो के बेहराम के एसएचओ और एएसआई को निलंबित कर दिया है।
जिला पुलिस प्रमुख भूपिंदर सिंह सिद्धू ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने लाखो के बेहराम के थाना एसएचओ बलराज सिंह और एएसआई बलबीर सिंह को निलंबित कर दिया है। एक ही गांव के 4 युवकों की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग और पुलिस लगातार मेडिकल दुकानों पर छापेमारी कर नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन दिन पहले बेहराम में नशे की ओवरडोज के कारण 4 युवकों रणदीप सिंह, रमनदीप सिंह, मेहद सिंह और संदीप सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस ने लाखो के बहराम थाने के एसएचओ और एएसआई को निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस लगातार मेडिकल दुकानों पर छापेमारी कर नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जिला प्रशासन ने करीब 10 लाख नशीली गोलियां बरामद करने की कार्रवाई की है।