Punjab News : विधायक और पुलिस की धक्केशाही खिलाफ वकीलों ने रोष मार्च निकाला
Punjab News : जिला बार एसोसिएशन संगरूर के सदस्य एक वकील के घर की दीवार के विवाद में संगरूर के विधायक और पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए वकीलों ने शहर में रोष मार्च निकाला और दिल्ली-लुधियाना हाईवे पर पूनिया टावर के पास जाम लगाया और धरना दिया, जिससे स्टेट हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।
रोष प्रदर्शन के दौरान वकील पूनिया टावर के पास से गुजर रहे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की गाड़ियों के काफिले के सामने आ गए और वित्त मंत्री की गाड़ी को घेर लिया। हालांकि, वित्त मंत्री गाड़ी से उतर गए और जिला बार एसोसिएशन संगरूर के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह ढींडसा ने वित्त मंत्री को मामले की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोर्ट का दर्जा होने के बावजूद विपक्ष राजनीतिक बहाने से गली में दीवार बना रहा है। पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक की धक्के शाही के चलते वकील के साथ अन्याय हो रहा है।
कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने वकीलों को बैठकर मामला सुलझाने का भरोसा दिया है, हालांकि खबर लिखे जाने तक वकील स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे थे।
