Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab News: बरनाला के महलकलां में भीषण सड़क हादसा, कार चालक युवती की मौके पर मौत

महलकलां (बरनाला), 23 जून (रविंदर शर्मा/निस) Punjab News: बरनाला जिले के महलकलां क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गांव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

महलकलां (बरनाला), 23 जून (रविंदर शर्मा/निस)

Punjab News: बरनाला जिले के महलकलां क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गांव वजीदके के पास मुख्य सड़क पर उस वक्त हुआ जब दो तेज़ रफ्तार गाड़ियों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।

Advertisement

लुधियाना से बरनाला की ओर जा रही एक डिजायर कार गांव वजीदके के निकट बरनाला से आ रही एंडेवर कार से सीधी टकरा गई। डिजायर कार एक युवती चला रही थी, जिसकी पहचान लुधियाना के दुग्गरी क्षेत्र की रहने वाली गुरलीन कौर के रूप में हुई है। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एसएसएफ टीम के इंचार्ज एएसआई करम सिंह और उनकी टीम ने गंभीर रूप से घायल गुरलीन कौर को तत्काल सिविल अस्पताल बरनाला पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एंडेवर कार में सवार चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल बरनाला में जारी है। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों गाड़ियों के आगे के हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम से जांच करवाई जा रही है।

Advertisement
×