Punjab News: गोल्डी बराड़ का साथी गैंगस्टर मलकियत उर्फ मैक्सी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
चंडीगढ़, 1 मार्च (ट्रिन्यू)
Punjab News: मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर मलकियत उर्फ मैक्सी को गिरफ़्तार किया गया है। वह विदेश में बैठे आतंकी गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का सहयोगी बताया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान उसे पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल, मोहाली में भर्ती कराया गया।
घटना घग्गर पुल, ज़ीरकपुर-अंबाला हाईवे के पास हुई, जब पुलिस ने मैक्सी को रोकने की कोशिश की। हिरासत से भागने की कोशिश में उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया।
मैक्सी अमृतसर के रजासांसी स्थित रोडाला गांव का निवासी है और वह गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लों के नेतृत्व वाले रंगदारी गिरोह का हिस्सा है। हाल ही में इस गिरोह ने मोहाली के एक प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
मैक्सी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें फिरौती और शस्त्र अधिनियम से जुड़े मुकदमे शामिल हैं। पुलिस ने मौके से एक .32 बोर की पिस्तौल बरामद की है। इस मामले में मैक्सी और उसके साथी संदीप को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।
जग्गू भगवानपुरिया गिरोह का सदस्य अमृतसर में गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के एक सदस्य को अमृतसर से गिरफ्तार किया। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरबाज सिंह के रूप में हुई है।
जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘अमृतसर की ‘काउंटर इंटेलिजेंस' शाखा ने अवैध हथियार तस्करी के एक ‘मॉड्यूल' का भंडाफोड़ किया और जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के एक सदस्य गुरबाज सिंह को गिरफ्तार किया।''
उन्होंने बताया कि उसके पास से गोला-बारूद सहित .32 बोर की छह पिस्तौल बरामद की गईं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बरामद हथियार मध्यप्रदेश से पंजाब में आपराधिक गतिविधियों में उपयोग करने के लिए तस्करी करके लाए गए थे।'' यादव ने बताया कि अवैध हथियार के धंधे में संलिप्त अन्य व्यक्तियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।