Punjab News: गोल्डी बराड़ का साथी गैंगस्टर मलकियत उर्फ मैक्सी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
चंडीगढ़, 1 मार्च (ट्रिन्यू)
Punjab News: मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर मलकियत उर्फ मैक्सी को गिरफ़्तार किया गया है। वह विदेश में बैठे आतंकी गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का सहयोगी बताया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान उसे पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल, मोहाली में भर्ती कराया गया।
घटना घग्गर पुल, ज़ीरकपुर-अंबाला हाईवे के पास हुई, जब पुलिस ने मैक्सी को रोकने की कोशिश की। हिरासत से भागने की कोशिश में उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया।
In a major breakthrough, @sasnagarpolice in a joint operation with (#AGTF) arrests Gangster Malkiat @ Maxi, an operative of foreign-based terrorist Goldy Brar & Gangster Goldy Dhillon, after a brief exchange of fire, near Ghagar bridge on Zirakpur-Ambala Highway, SAS Nagar.
In… pic.twitter.com/wJWzhCXpSB
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) March 1, 2025
मैक्सी अमृतसर के रजासांसी स्थित रोडाला गांव का निवासी है और वह गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लों के नेतृत्व वाले रंगदारी गिरोह का हिस्सा है। हाल ही में इस गिरोह ने मोहाली के एक प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
मैक्सी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें फिरौती और शस्त्र अधिनियम से जुड़े मुकदमे शामिल हैं। पुलिस ने मौके से एक .32 बोर की पिस्तौल बरामद की है। इस मामले में मैक्सी और उसके साथी संदीप को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।
जग्गू भगवानपुरिया गिरोह का सदस्य अमृतसर में गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के एक सदस्य को अमृतसर से गिरफ्तार किया। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरबाज सिंह के रूप में हुई है।
In a swift intelligence-led operation, Counter Intelligence, #Amritsar, successfully busts an illegal weapon smuggling module and apprehends Gurbaaz Singh, an associate of the Jaggu Bhagwanpuria Gang and recovers six .32 bore pistols along with ten rounds of ammunition… pic.twitter.com/0COCIXOVB4
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) March 1, 2025
जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘अमृतसर की ‘काउंटर इंटेलिजेंस' शाखा ने अवैध हथियार तस्करी के एक ‘मॉड्यूल' का भंडाफोड़ किया और जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के एक सदस्य गुरबाज सिंह को गिरफ्तार किया।''
उन्होंने बताया कि उसके पास से गोला-बारूद सहित .32 बोर की छह पिस्तौल बरामद की गईं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बरामद हथियार मध्यप्रदेश से पंजाब में आपराधिक गतिविधियों में उपयोग करने के लिए तस्करी करके लाए गए थे।'' यादव ने बताया कि अवैध हथियार के धंधे में संलिप्त अन्य व्यक्तियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।