Punjab News : बंधनों से मिली आजादी... 3 साल बाद पंजाब से छुड़ाया गया उत्तराखंड का मजदूर, बंधुआ मजदूरी के लिए किया गया मजबूर
Punjab News : बंधनों से मिली आजादी... 3 साल बाद पंजाब से छुड़ाया गया उत्तराखंड का मजदूर, बंधुआ मजदूरी के लिए किया गया मजबूर
अमृतसर, 27 जून (भाषा)
Punjab News : तरनतारन जिले के एक गांव में गौशाला में कथित तौर पर बंधुआ मजदूर के तौर पर काम कर रहे उत्तराखंड के 35 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाकर उसके परिवार से मिलवाया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
एक सरकारी बयान में कहा गया कि उत्तराखंड के चमोली जिले के रमेश कुमार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के हस्तक्षेप के बाद छुड़ाया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी ने राज्यपाल कटारिया से संपर्क किया।
इसके बाद कटारिया ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीजीपी ने तुरंत तरनतारन जिला पुलिस को सक्रिय किया, जिसने कुछ ही घंटों में कुमार को ढूंढ निकाला और उसे दिनेवाल गांव से गौशाला संचालक के यहां से मुक्त कराया।
एसएसपी तरनतारन, दीपक पारीक ने बताया कि कुमार को पिछले 3 वर्षों से उसकी इच्छा के विरुद्ध गौशाला में काम करने के लिए मजबूर किया गया था। मुक्त कराने के बाद इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कुमार को उसके परिवार को सौंप दिया गया। उसके परिजन तरनतारन पहुंच गए थे। इस मामले में आरोपी तीन को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।